Advertisement

WhatsApp Update: वॉट्सऐप DP की तरह हाइड होगा Online स्टेटस, आ रहा नया अपडेट, ऐसे करेगा काम

WhatsApp Update: वॉट्सऐप पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है. इस फीचर की मदद से आप अपनी DP की तरह ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइड कर सकेंगे. इस फीचर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा.

WhatsApp Update में जल्द मिलेगा नया फीचर WhatsApp Update में जल्द मिलेगा नया फीचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • WhatsApp पर जल्द आएगा नया अपडेट
  • यूजर्स हाइड कर सकेंगे ऑनलाइन स्टेटस
  • फीचर को डेवलप कर रहा है वॉट्सऐप

WhatsApp पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है. इस फीचर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. कंपनी पिछले कुछ वक्त से प्राइवेसी फीचर्स को मजबूत कर रही है. हाल में कंपनी ने DP, लास्ट सीन और स्टेटस को चुनिंदा यूजर्स से हाइड करने का ऑप्शन जोड़ा है. अब जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है.

इस फीचर की मदद से आप ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर रोलआउट करने वाला है. इसकी मदद से आप चुनिंदा यूजर्स से अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकेंगे.

Advertisement

यानी आप जिसे चाहेंगे उसे ऑनलाइन का स्टेटस दिखेगा, जिसे नहीं चाहेंगे उसे नहीं दिखेगा. यह एक महत्वपूर्ण फीचर है, जिसकी मदद से 'ऑनलाइन' स्टेटस को हाइड कर सकेंगे. 

दूसरे फीचर भी कर रहा टेस्ट

इसके अलावा WhatsApp मैसेज डिलिट का फीचर भी अपडेट हो रहा है. यूजर्स को टाइम लिमिट के नए ऑप्शन मिलेंगे. WABetainfo की रिपोर्ट की मानें तो आप तय कर सकेंगे कि वॉट्सऐप पर कौन आपका लास्ट सीन देख सकेगा. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और बीटा यूजर्स को भी यह फीचर नहीं मिला है. 

कैसे काम करेगा नया फीचर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. आप Everyone और Same as Last Seen में से एक को चुन सकेंगे. Same as Last Seen का मतलब है कि जो सेटिंग आपने लास्ट सीन के लिए की होगी.

Advertisement

वहीं आपको ऑनलाइन के लिए भी नजर आएगी. मान लेते हैं कि आपने अपने लास्ट सीन के लिए सिर्फ कॉन्टैक्ट की सेटिंग की है, तो आपका ऑनलाइन स्टेटस भी सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स को ही नजर आएगा. 

अगर आपने लास्ट सीन को कुछ लोगों को छोड़कर बाकियों के लिए ऑन किया है, तो ऑनलाइन स्टेटस भी ऐसे ही नजर आएगा. यह फीचर कब तक रोलआउट होगा. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. मगर यूजर्स को इस तरह के फीचर का लंबे समय से इंतजार था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement