Advertisement

खराब नेटवर्क से परेशान? फोन में ऑन कर दें Wi-Fi कॉलिंग फीचर, बातचीत में नहीं आएगी रुकावट

क्या खराब नेटवर्क की वजह से आपको भी कॉल ड्रॉप की दिक्कत आती है? इसे आप दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको Wi-Fi Calling फीचर यूज करना होगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में मिलती है सुविधा
  • नेटवर्क खराब होने की स्थिति में आता है काम

खराब नेटवर्क की वजह कॉल करने में भी दिक्कत आती है. इसके कारण कई बार कॉल ड्रॉप जैसी समस्या भी आती है. लेकिन इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको Wi-Fi Calling फीचर ऑन करना होगा. 

Wi-Fi Calling नया कॉन्सेप्ट नहीं है. कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स भारत में भी इसकी सुविधा देते हैं. इस टेक्नोलॉजी से कम नेटवर्क कवरेज में भी आप बिना कॉल ड्रॉप के बात कर सकते हैं. अब ज्यादातर स्मार्टफोन भी Wi-Fi Calling को सपोर्ट करते हैं. 

Advertisement

ये ऑप्शन उनके लिए काफी बढ़िया है जिनके यहां मोबाइल नेटवर्क कम आता है लेकिन, उनके घर या ऑफिस में Wi-Fi का कनेक्शन लगा हुआ है. Wi-Fi कॉलिंग जैसा की नाम से ही साफ है ये यूजर्स को Wi-Fi नेटवर्क के जरिए कॉल करने की सुविधा देता है. 

क्या है Wi-Fi Calling?

VoWi-Fi (Voice Over Wi-Fi) से Wi-Fi नेटवर्क पर वॉयस या वीडियो कॉल किया जा सकता है. इससे टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर्स को नेटवर्क की जगह इंटरनेट पर कॉल करने की सुविधा देते हैं. इस कारण अगर आपके यहां नेटवर्क कवरेज कम भी है तब भी क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

कैसे ऑन करें Wi-Fi Calling?

आपको बता दें कि सभी स्मार्टफोन में Wi-Fi Calling का सपोर्ट नहीं मिलता है. इस वजह से आपको पहले तेक करना होगा कि आपके फोन में ये सुविधा दी गई है की नहीं. इसे आप फोन की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं.

Advertisement

इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाकर Wi-Fi Calling को सर्च कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपका Wi-Fi कनेक्शन स्लो है तो आपको कॉलिंग में दिक्कत आ सकती है. ये सुविधा एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement