Advertisement

YouTube Ads से मिलेगी मुक्ति, सिर्फ 10 रुपये में मिल रहा तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, ये है तरीका

YouTube Premium Subscription: यूट्यूब पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस कौन नहीं चाहता है, लेकिन इसके लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता है. YouTube Premium सब्सक्रिप्शन के लिए आपको हर महीने 129 रुपये खर्च करने होते हैं. वैसे आप सिर्फ 10 रुपये में तीन महीने का सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.

YouTube Premium सब्सक्रिप्शन सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

ऑनलाइन वीडियो देखना हो तो सबसे पहला नाम YouTube का आता है. स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर टीवी किसी भी प्लेटफॉर्म पर आप इस वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप को एक्सेस कर सकते हैं. अभी आपको YouTube पर किसी भी वीडियो से पहले दो ऐड्स नजर आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आपको 5 ऐड्स दिखने लगेंगे. 

कंपनी वीडियो स्टार्ट होने से पहले 5 ऐड्स को टेस्ट कर रही है. ये बदलाव कब तक होगा, इसकी जानकारी तो नहीं है. YouTube Video देखते हुए ऐड्स का आना बहुत बुरा लगता है. आप इसे रिमूव कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. 

Advertisement

10 रुपये में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

वैसे तो YouTube Ads Blocker भी आते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करके आपको YouTube Premium वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा. यूट्यूब प्रीमियम में सिर्फ ऐड फ्री YouTube एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि YouTube Music भी यूज कर सकेंगे, जिसकी मदद से बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. 

आप सिर्फ 10 रुपये में YouTube Premium का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. यूट्यूब का मंथली सब्सक्रिप्शन 129 रुपये में आता है, लेकिन कंपनी ऑफर के तहत सिर्फ 10 रुपये में सब्सक्रिप्शन दे रही है, वो भी तीन महीने के लिए. यानी 10 रुपये में आप तीन महीने तक YouTube Premium का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं आपको ये ऑफर कैसे मिलेगा. 

YouTube Premium सब्सक्रिप्शन 10 रुपये में कैसे मिलेगा? 

यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 129 रुपये में एक महीने के लिए मिलता है. आप सिर्फ 10 रुपये में तीन महीने के लिए इसे हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको नॉन-प्रीमियम Gmail अकाउंट और Paytm अकाउंट की जरूरत होगी. 

Advertisement

सबसे पहले आपको https://www.youtube.com/premium?app=desktop&cc=r3svf9tt8vxnpv लिंक पर जाकर देखना होगा ये ऑफर आपके लिए है या नहीं. अगर आपको ये ऑफर नहीं दिख रहा है, तो आप दूसरे Gmail अकाउंट से ट्राई कर सकते हैं. 

कंज्यूमर्स को Paytm पर जाना होगा और Google Play Recharge Code सर्च करना होगा. यहां से आपको 10 रुपये का रिचार्ज कूपन खरीदना होगा. कुछ देर में आपके मेल पर एक कोड आएगा. 

अब आपको https://play.google.com/redeem पर जाना होगा. यहां यूजर्स को Redeem Code एंटर करना होगा, जो आपको Paytm से मिला है. इसके बाद कन्फर्मेशन का पॉपअप आएगा. आपको कन्फर्म पर क्लिक करना होगा, जिससे 10 रुपये आपके Google Play अकाउंट में ऐड हो जाएंगे. 

YouTube Premium वाले लिंक पर यूजर्स को वापस आना होगा, जो सबसे पहले स्टेप में मिला था. यहां Google Play Balance को पेमेंट मोड के तौर पर चुनना होगा. इस तरह से आपको 10 रुपये में तीन महीने के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. ऑफर खत्म होने से 7 दिन पहले YouTube आपको इसकी जानकारी दे देगा. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement