ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड, ऑनलाइन स्कैम और डिजिटल पेमेंट फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इन स्कैम्स या फ्रॉड का शिकार ज्यादातर वो ही लोग बनते हैं जो इसके प्रति जागरूक नहीं हैं. बहुत से पढ़े-लिखे लोग भी अक्सर ऐसे लोगों के झांसे में आ जाते हैं और अपने पैसों से हाथ धो बैठते हैं. बैंकिंग स्कैम के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट के वक्त भी स्कैम से बचने के लिए हमारे पास कुछ टीप्स हैं. जो आपको ऐसे किसी भी ऑनलाइन स्कैम और पेमेंट फ्रॉड से बचाएगा. इस आजतक एक्सप्लेनर वीडियो में बात ऑनलाइन फ्रॉड और पेमेंट, बैंकिंग स्कैम की. बैंकिंग स्कैम कैसे होता है? इस फ्रॉड से आप कैसे बच सकते हैं. देखें वीडियो.