Instagram काफी लोग use करते हैं. इसका इस्तेमाल कई लोग entertainment, chatting या पैसे कमाने के लिए करते हैं. Instagram के ज़रिए आप पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा followers होने की भी ज़रूरत नहीं है. अगर आपके पास 1,000 followers भी हैं और उसके साथ आपका engagement बढ़िया है तो आप आराम से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Affiliate मार्केटिंग के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपको ब्रांडिंग से ज्यादा उसके प्रोडक्ट को बेचने पर फोकस करना होगा.ये video देखिए और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के tips के बारे में जानिए.