व्हाट्ऐप ने हाल ही में व्हाट्ऐप वेब को स्टैंडअलोन कर दिया है. मतलब ये कि अब व्हाट्ऐप वेब यूज करने के लिए आपको फोन में इंटरनेट होने की जरूरत नहीं है. साइबर फ्रॉड करने वाले इसका इस्तेमाल गलत तरीके से भी कर रहे हैं. ऐसे में आप समय-समय पर व्हाट्ऐप की सेटिंग्स में जाकर व्हाट्ऐप वेब चेक करते रहें. देखें वीडियो.