Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp में आया ये नया फीचर, अब स्टोरेज क्लियर करना और फाइल्स मैनेज करना होगा आसान

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • 1/6

WhatsApp ने नए अपडेटेड स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को लॉन्च किया है. इससे यूजर्स फोन में मौजूद वॉट्सऐप फाइल्स को आसानी से आइडेंटिफाई कर पाएंगे, रिव्यू कर पाएंगे और बल्क में डिलीट कर पाएंगे. ये नया वॉट्सऐप फीचर इसी हफ्ते दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

  • 2/6

वॉट्सऐप इस नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल की टेस्टिंग पिछले कुछ समय से कर रहा था. कुछ बीटा यूजर्स इसे पहले से ही ऐक्सेस कर रहे थे. इसे सबसे पहले WABetaInfo ने स्पॉट किया था.

  • 3/6

इस नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल से वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए ये आइडेंटिफाई करना आसान हो जाएगा कि कौन सी फाइल्स ज्यादा स्पेस ले रही हैं और यूजर्स साइज के हिसाब से फाइल्स को मैनेज भी कर पाएंगे. साथ ही यहां सेलेक्टेड फाइल्स को डिलीट करने से पहले प्रीव्यू करने का ऑप्शन भी मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

ये नया वॉट्सऐप फीचर 'स्टोरेज एंड डेटा' के अंदर नए 'मैनेज स्टोरेज' ऑप्शन के अंदर उपलब्ध होगा. साथ ही यहां टॉप में एक नया स्टोरेज बार भी होगा. यहां हाइलाइट किया जाएगा कि वॉट्सऐप ने कितना स्पेस ने लिया है, कितना स्पेस ऐप्स और दूसरे आइटम्स ने लिया है और कितना स्पेस बाकी है. इसके अलावा स्टोरेज फुल हो जाने पर वॉट्सऐप आपको अलर्ट भी देगा और स्पेस को फ्री करने के लिए कहेगा.

  • 5/6

वॉट्सऐप काफी बार फॉर्वर्ड हुए वीडियोज और फोटोज को दिखाएगा. ताकी आप इसे रिव्यू कर डिलीट कर सकें. यहां एक सेक्शन भी होगा जो लार्ज फाइल्स को शो करेगा. उदाहरण के तौर पर ये उन फाइल्स को लिस्ट करेगा जो 5MB से ज्यादा बड़ी होंगी. इन दोनों के ठीक नीचे आपको लार्ज मीडिया फाइल्स के हिसाब से अरेंज किए गए चैट्स दिखाई देंगे.

  • 6/6

सारे ग्रुप चैट्स और फॉर्वर्डेड मैसेजेस के चलते वॉट्सऐप में स्टोरेज मैनेज करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में उम्मीद है कि नए फीचर से गैरजरूरी फाइल्स को स्पॉट कर डिलीट करना आसान हो जाएगा. इससे स्पेस फ्री करने में मदद मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement