Advertisement

iPhone का कैमरा-माइक्रोफोन ऐक्सेस कब और कौन कर रहा है ऐसे जानें

Apple iOS 14 के साथ वैसे तो कई प्राइवेसी फीचर्स हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे माइक्रोफोन और कैमरा ऐक्सेस इंडिकेटर के बारे में. ये फीचर आपके लिए महत्वपूर्ण है.

Photo for representation Photo for representation
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • iOS 14 के साथ कैमरा और माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस इंडिकेटर दिया गया है
  • कैमरा और माइक ऐक्सेस के वक़्त आपको एक डॉट से मिलेगी जानकारी
  • ये भी जान पाएंगे कौन से ऐप ने कैमरा और माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस लिया है

Apple ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए iOS14 का अपडेट जारी कर दिया है. इसमें प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं.

इस सीरीज़ में हम आपको एक एक करके iOS 14 के प्राइवेसी फ़ीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपके हित के हैं. कैमरा और माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस होने पर आपको एक इंडिकेटर दिखेगा.

इन दिनों लगभग हर वेबसाइट और ऐप्स डेट हंगरी हैं. इनका पूरा बिज़नेस मॉडल ही आपके डेटा पर टिका है. ऐसे में जरूरी ये है कि जितना संभव हो आप अपना डेटा सिक्योर रखें और प्राइवेसी फ़ीचर्स का यूज करें.

Advertisement

कैमरा और माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस इंडिकेटर

iOS14 में एक दिलचस्प और ज़रूरी प्राइवेसी फ़ीचर दिया गया है. इसके तहत आप ये जान पाएँगे कि कब आपका कैमरा और ऐक्सेस किया जा रहा है और कब ऑडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है.

iOS 14 में जब भी कोई ऐप या सर्विस आपका कैमरा या माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करेगी आपको एक इंडिकेटर दिखेगा. ये इंडिकेटर स्क्रीन के टॉप में नेटवर्क सिग्नल के ठीक बगल में दिखेगा.

कैमरा ऐक्सेस किए जाने पर आपको ग्रीन इंडिकेटर दिखेगा, जबकि माइक्रोफोन ऐक्सेस होने पर ऑरेंज डॉट दिखाई देगा.

कंट्रोल सेंटर से पता चलेगा किस ऐप ने किया कैमरा या माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस

इंडिकेटर के बाद दूसरा फ़ीचर ये है कि आप ये भी जान सकते हैं कि किस ऐप ने आपका कैमरा और माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस किया है. जैसे ही आप कंट्रोल सेंटर ओपन करेंगे, टॉप में दिखेगा कि किस ऐप ने कैमरा या माइक्रोफोन ऐक्सेस किया है.

Advertisement

अच्छी बात ये है कि ये फ़ीचर ऑटोमैटिक है. यानी आपको इसे एनेबल या डिसेबल करने की ज़रूरत नहीं है.

कई ऐसे ऐप्स हैं जो बैकग्राउंड में कैमरा ऐक्सेस करते हैं और ऑडियो भी रेकॉर्ड करते हैं. इस फ़ीचर से आपको फ़ायदा होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement