Advertisement

iOS14, iPadOS 14 जारी, इन iPhone और iPad मॉडल्स में मिलेगा अपडेट

iOS14 और iPadOS 14 जारी कर दिया गया है. अगर आप आईफ़ोन या आईपैड यूज़र्स हैं तो इसे अभी डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

iOS14 iOS14
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • iOS 14, iPadOS 14 का अपडेट आ चुका है और आप इसे डाउनलोड-इंस्टॉल कर सकते हैं.
  • iOS 14 में नए फ़ीचर्स के साथ कई विज़ुअल बदलाव भी किए गए हैं.
  • एंड्रॉयड के तर्ज़ पर इसमें विजेट्स और ऐप ड्रॉअर जैसा होम स्क्रीन और ऐप लाइब्रेरी है.

Apple ने iPhone और iPad के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है. iPhone के लिए iOS 14 और iPad के लिए iPadOS 14 उपलब्ध हो चुका है.

iOS 14 में कई बदलाव हैं और ये नए लुक में है. इसमें नई होम स्क्रीन, ऐप लाइब्रेरी के साथ विजेट्स दिए गए हैं. इसके अलावा डिज़ाइन से लेकर कई कई फ़ंक्शनल बदलाव किए गए हैं.

Advertisement

ये सॉफ्टवेयर्स वर्ल्डवाइड यूज़र्स के लिए हैं और आप इन्हें अपने आईफ़ोन और आईपैड पर डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि iOS 14 और iPadOS 14 के लिए योग्य डिवाइसेज कौन से हैं.

अपडेट करने से पहले कंपनी फोन का बैकअप लेने की सलाह भी देती है. लेकिन आम तौर पर अपडेट प्रोसेस में डेटा लॉस्ट नहीं होता है. स्पेशल केस में कभी-कभी ऐसा मुमकिन भी है. 

iOS 14 के लिए एलिजिबल iPhone मॉडल्स

  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone XR
  • iPhone X
  • iPhone 8
  • iPhone 8 Plus
  • iPhone 7
  • iPhone 7 Plus
  • iPhone 6s
  • iPhone 6s Plus
  • iPhone SE (1st generation)
  • iPhone SE (2nd generation)

iPadOS14 के लिए एलिजिबल iPad मॉडल्स

  • iPad Pro 12.9-inch (4th generation)
  • iPad Pro 11-inch (2nd generation)
  • iPad Pro 12.9-inch (3rd generation)
  • iPad Pro 11-inch (1st generation)
  • iPad Pro 12.9-inch (2nd generation)
  • iPad Pro 12.9-inch (1st generation)
  • iPad Pro 10.5-inch
  • iPad Pro 9.7-inch
  • iPad (8th generation)
  • iPad (7th generation)
  • iPad (6th generation)
  • iPad (5th generation)
  • iPad mini (5th generation)
  • iPad mini 4
  • iPad Air (4th generation)
  • iPad Air (3rd generation)
  • iPad Air 2

iOS 14 और iPadOS14 को अपने डिवाइस पर ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल

Advertisement
  • अपने डिवाइस के सेटिंग्स में जाएं और जनरल टैप करें
  • अब Software Update पर टैप करें
  • अब आपको यहां नया सॉफ़्टवेयर अपडेट दिखेगा जो लगभग 3GB का है
  • फ़ोन को वाईफ़ाई से कनेक्ट कर लें और अपडेट डाउनलोड कर लें
  • डाउनलोड के बाद इंस्टॉल पर टैप करें.

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये नया सॉफ़्टवेयर अपडेट है, इसलिए इसे डाउनलोड और इंस्टॉल होने में थोड़ा समय लग सकता है. अपडेट डाउनलोड होने में हाई स्पीड डेटा है तो आधे घंटे से ज़्यादा का समय लग सकता है.

इंस्टॉलेशन के दौरान फ़ोन यूज नहीं कर पाएंगे और यहाँ भी आधे घंटे से ज़्यादा का टाइम लग सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement