Advertisement

आप कब कहां गए, कितना समय बिताया, Google पर ऐसे देखें लोकेशन हिस्ट्री

लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए गूगल आपके मूवमेंट को ट्रैक करता है और इसे आप टाइमलाइन में देख सकते हैं. सेटिंग्स में जा कर आप लोकेशन हिस्ट्री ऐक्सेस कर सकते हैं.

Maps Timeline Maps Timeline
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • लोकेशन हिस्ट्री को अपने अकाउंट में टाइमलाइन पर देख सकेंगे
  • ट्रैकिंग ऑन होने पर गूगल आपका हर मूवमेंट करता है ट्रैक
  • ट्रैक किए गए लोकेशन को आप खुद से ऐक्सेस कर सकते हैं

गूगल आपकी ऐक्टिविटी कई तरीक़े से ट्रैक करता है. वो अलग बात है कि इसमें आपका भी कंसेंट होता है. लेकिन कई बार आप इसे ध्यान से निकाल देते हैं कि गूगल आपके हर मूवमेंट की ख़बर बक़ायदा रखता है.

आप दिन भर में कहां जाते हैं, कितना समय किस लोकेशन पर बिताते हैं और कितने किलोमीटर का सफ़र तय करते हैं. इस तरह की जानकारी स्टोर की जाती है. आप चाहें तो पूरी हिस्ट्री निकाल कर देख सकते हैं.

Advertisement

मैप में टाइमलाइन के ज़रिए आप ये देख सकेंगे कि किसी दिन आप कहां गए थे, कितना समय बिताया थ और कितने किलोमीटर का सफ़र तय किया. यानी कंपलीट लोकेशन ट्रैकिंग.

आप इसे चाहें तो ऑफ भी कर सकते हैं, लोकेशन हिस्ट्री डिलीट भी कर सकते हैं और आपकी मर्ज़ी हो तो इसे ऑन ही रख सकते हैं. हालांकि अगर आपको इसकी ज़रूरत न हो तो लोकेशन ट्रैकिंग ऑफ रखना प्राइवेसी के लिहाज़ से ज़्यादा बेहतर होता है.

टाइम के साथ आपको यहां मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन भी बताया जाता है. बाइक से, साइकल से या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से. हालांकि ये सटीक नहीं होता है. लेकिन लोकेशन बिल्कुल सटीक होता है.

अगर आपने मैप्स यूज नहीं किया है या फिर आपका लोकेशन ऑफ है. या पहले से गूगल की इस सेटिंग्स में जा कर ट्रैकिंग ऑफ़ कर रखा है तो आपको टाइमलाइन में अपनी लोकेशन हिस्ट्री ज़ाहिर है नहीं दिखेगी.

Advertisement

ये हैं वो स्टेप्स जिन्हें फ़ॉलो करके आप अपनी लोकेशन टाइमलाइन ऐक्सेस कर सकते हैं.

  • अपने जीमेल अकाउंट कर लें. अब गूगल पर आप Google Maps my timeline सर्च कर सकते हैं. पहले रिजल्ट पर क्लिक करके डायरेक्ट टाइमलाइन पर पहुंच जाएंगे. इस लिंक को भी ओपन कर सकते हैं - https://www.google.com/maps/timeline
  • अब यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. सबसे ऊपर लेफ़्ट में आपको डे, मथ और इयर सेलेक्ट करने को कहा जाएगा. आपको जिस तारीख का लोकेशन चेक करना है ऊपर से फ़िल्टर कर सकते हैं.
  • लोकेशन ट्रैकिंग ऑन होने की स्थिति में डेट सेलेक्ट होने पर गूगल मैप्स में आपका लोकेशन दिखेगा. यहां आप देख पाएंगे कि कब कहां गए थे.
  • ऊपर ही एक ग्राफ़ दिखेगा जहां से आप ये पता लगा सकेंगे कि किस दिन आपका ट्रैवल ज़्यादा रहा है और डायरेक्ट वहाँ से भी लोकेशन के बारे में जान सकेंगे.
  • इस यूज़र इंटरफ़ेस के नीचे की तरफ़ चार बड़े टैब्स दिखेंगे, पहले टैब में ये दिखेगा की आप अब तक कितनी जगह जा चुके हैं. दूसरे में आपकी ट्रिप्स के बारे में होगा.
  • तीसरे टैब में लोकेशन हिस्ट्री ऑन है या ऑफ ये बताया जाएगा.  यहां क्लिक करके आप लोकेशन हिस्ट्री को चाहें तो ऑफ कर सकते हैं. यहां ऑटो डिलीट और मैनेज ऐक्टिविटी का भी ऑप्शन दिया जाएगा.
  • गूगल मैप्स पर रेड डॉट के ज़रिए आप ये देख सकते हैं. लोकेशन के साथ यहां आपकी फ़ोटोज़ भी दिखेंगी अगर आपने क्लिक करके गूगल फ़ोटोज़ पर अपलोड करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement