Advertisement

Netflix यूजर्स अपना इंटरफेस हिंदी में ऐसे बदलें, यहां जानें प्रोसेस

Netflix ने बीते दिनों नए हिंदी यूजर इंटरफेस को जारी किया है. ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है जो यूजर्स इंग्लिश UI का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और हिंदी UI चाहते हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST
  • Netflix ने बीते दिनों नए हिंदी यूजर इंटरफेस को जारी किया है
  • मेंबर्स हिंदी को अपने पसंदीदा भाषा के रूप में चुन सकते हैं
  • ऐप यूजर्स को हर अकाउंट में 5 प्रोफाइल सेट करने की अनुमति देता है

Netflix ने बीते दिनों नए हिंदी यूजर इंटरफेस (UI) को जारी किया है. ये उनके लिए अच्छा ऑप्शन है जो यूजर्स इंग्लिश UI का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और हिंदी UI चाहते हैं.

साइन-अप से लेकर सर्च, रोव, कलेक्शन्स और पेमेंट तक कंपनी ने पूरी तरह से इंटरफेस में बदलाव किया है. नया नेटफ्लिक्स UI मोबाइल, टीवी और वेब तीनों ही डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

एक हालिया WATConsult रिपोर्ट में ये कहा गया था कि सारे इंटरनेट यूजर्स के करीब 70 प्रतिशत लोग दिसंबर 2020 तक अपनी भाषा में इंटरनेट ऐक्सेस कर रहे होंगे. शायद यही एक कारण हो सकता है कि नेटफ्लिक्स ने अपना नया यूजर इंटरफेस लॉन्च किया है. रिपोर्ट का टाइटल 'डिजिटल, डाइवर्स एंड मल्टीलिंगुअल इंडिया' था.

ऐसे में साइनअप प्रोसेस के दौरान पूछे जाने पर नए मेंबर्स हिंदी को अपने पसंदीदा भाषा के रूप में चुन सकते हैं. ये पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप यूजर्स को हर अकाउंट में 5 प्रोफाइल सेट करने की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें: Realme 7, Realme 7 Pro भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च

अच्छी बात ये है कि हर प्रोफाइल का अपना अलग लैंग्वेज सेलेक्शन हो सकता है. भारत से बाहर के भी मेंबर्स अपना यूजर इंटरफेस हिंदी में स्विच कर सकते हैं.

Advertisement

Netflix यूजर्स अपना इंटरफेस हिंदी में ऐसे करें चेंज:

- अपने डिवाइस के ब्राउजर में जाकर Netflix.com में अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में साइन इन करें.

- अपना प्रोफाइल सेलेक्ट करें और 'मैनेज प्रोफाइल्स' चूज करें.

- इसके बाद लैंग्वेज ड्रॉप डाउन मेन्यू से हिंदी सेलेक्ट करें. इसके बाद इसे सेव कर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement