Advertisement

Amazon Echo डिवाइसेज पर ऐसे सुनें पॉडकास्ट, यहां जानें तरीका

Alexa इनेबल्ड स्मार्ट स्पीकर्स बहुत सारे काम कर सकते हैं. ये स्पीकर्स, स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करना, म्यूजिक प्ले करना, न्यूज बताना और वेदर इंफॉर्मेशन देने जैसे ढेरों काम करने में सक्षम होते हैं.

Amazon Echo Dot Amazon Echo Dot
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • Amazon के ऐलेक्सा बेस्ड स्मार्ट स्पीकर्स बाजार में काफी पॉपुलर
  • Alexa इनेबल्ड स्मार्ट स्पीकर्स बहुत सारे काम कर सकते हैं
  • ऐलेक्सा डिवाइसेज की मदद से यूजर्स अपने पॉडकास्ट शो पर ट्यून भी कर सकते हैं

Alexa इनेबल्ड स्मार्ट स्पीकर्स बहुत सारे काम कर सकते हैं. ये स्पीकर्स, स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करना, म्यूजिक प्ले करना, न्यूज बताना और वेदर इंफॉर्मेशन देने जैसे ढेरों काम करने में सक्षम होते हैं.

ऐलेक्सा डिवाइसेज की मदद से यूजर्स अपने पॉडकास्ट शो पर ट्यून भी कर सकते हैं. ऐलेक्सा कई सर्विस प्रोवाइडर्स की पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इनसे कनेक्ट कर इन्हें सुना जा सकता है.

Advertisement

जरूरी चीजें:

- आपके स्मार्टफोन में ऐलेक्सा ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है.

- अगर जरूरत हो तो पॉडकास्ट सर्विस का पेड सब्सक्रिप्शन भी जरूरी है.

- इंटरनेट कनेक्टिविटी

इन सबके अलावा ये भी सुनिश्चित कर लें कि आपकी Echo डिवाइस ऐलेक्सा ऐप के जरिए इंटरनेट से कनेक्टेड हो.

जानें तरीका:

आपको करना ये है कि आपको ऐलेक्सा ऐप के जरिए अलग-अलग पॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर्स से कनेक्ट होना है. इसके लिए अपने स्मार्टफोन में ऐलेक्सा ऐप पर जाएं और बॉटम रिबन से मोर बटन पर टैप करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और म्यूजिक ऑप्शन सेलेक्ट करें.

इसके बाद लिंक न्यू सर्विस पर टैप करें और उस सर्विस को सेलेक्ट करें जिससे आप कनेक्ट होना चाहते हों. अगर आप पहले से ही म्यूजिक सर्विस से कनेक्टेड हों तो इसे डिफॉल्ट सेट कर लें.

Advertisement

Alexa को आपका फेवरेट पॉडकास्ट प्ले करने को कहें:

ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स खत्म करने के बाद सीधे ऐलेक्सा को वेक करें और 'प्ले पॉडकास्ट' का कमांड दें. बस इतना करते ही ऐलेक्सा आपके लिए पॉडकास्ट प्ले करने लगेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement