Advertisement

फोन में बिना कॉन्टैक्ट सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी WhatsApp मैसेज

WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स हैं जो पॉपुलर नहीं है और कम यूज किए जाते हैं. इनमें से एक फीचर ये भी है. इसके तहत आप बिना फोन नंबर सेव किए ही किसी को मैसेज भेज सकते हैं.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • बिना नंबर सेव किए ही भेज सकते हैं वॉट्सऐप मैसेज
  • इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं.
  • किसी प्रोडक्ट की इनफॉरमेशन के लिए भी कर सकते हैं यूज

WhatsApp भारत में इन दिनों ट्रेडिशनल मैसेज के विकल्प के तौर पर भी यूज किया जा रहा है. पहले जहां ज़्यादातर लोग मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज पर डिपेंडेंट थे अब वॉट्सऐप का सहारा लिया जाता है.

वॉट्सऐप पर आम तौर पर लोग किसी नए कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजने के लिए पहले कॉन्टैक्ट सेव करते हैं. इसके बाद मैसेज भेजा जाता है. हालांकि इसका दूसरा उपाय भी है. आप बिना कॉन्टैक्ट सेव किए भी वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकते हैं.

Advertisement

हम आपको जो तरीक़ा बता रहे हैं इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं होगी. ये वॉट्सऐप का ऑफिशियल है जिसे आप सेफली यूज कर सकते हैं.

इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई ऐप नहीं डाउनलोड करना है और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म पर किया जा सकता है.

ये है तरीका

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में ब्राउज़र ओपन करें और यूआरएल बॉक्स में  https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXX टाइप करें.
  • यहां XXXXXXXXXX इसकी जगह आपको वो फ़ोन नंबर लिखना है जिसे वॉट्सऐप मैसेज भेजना चाहते हैं. अब एंटर प्रेस करना है.
  • आप देखेंगे की आपके मोबाइल पर वॉट्सऐप का इंरफेस खुल गया है. यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस पेज को वॉट्सऐप में ओपन करना चाहते हैं? यहां Open टैप करें.

अब आपका वॉट्सऐप अकाउंट (होम इंटरफेस) ओपन होगा और आप बिना उस कॉन्टैक्ट को सेव किए मैसेज भेज सकते हैं.

Advertisement

ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके फ़ोन में पहले से वॉट्सऐप लॉगइन किया है तब ही ये फ़ीचर काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement