Advertisement

Instagram का नया हिडेन फीचर, चेंज कर सकते हैं इंस्टा का आइकॉन-लोगो

Instagram का आइकॉन आप खुद चेंज कर सकते हैं. 10वीं सालगिरह के मौके पर कंपनी ने एक हिडेन फीचर ऐक्टिवेट किया है. इसके तहत आप कई सारे इंस्टा आइकॉन में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं.

Insta Icons Insta Icons
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • Instagram के आइकॉन को अपने फ़ोन में आप चेंज कर सकते हैं.
  • Insta ने अपनी 10वीं सालगिरह पर एक हिडेन फ़ीचर जारी किया है.
  • सेटिंग्स में जा कर आसानी से आप Instagram के आइकॉन को बदल पाएँगे.

Instagram के 10 साल पूरे हो गए है और इसी मौक़े पर एक ख़ास फ़ीचर दिया गया है. इस फ़ीचर के तहत आप Instagram ऐप का आइकॉन अपने फ़ोन में बदल सकते हैं.

ये हिडेन फ़ीचर है और इसे ऐक्टिवेट करके आप 2010 से लेकर अब तक Instagram के अलग अलग लोगो के डिज़ाइन को सेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर 2010 में प्री लॉन्च ऐप का लोगो का भी ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement

Instagram का ऐप आइकॉन अपने फ़ोन पर बदलने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

— Instagram ऐप ओपन करें और अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.

— टॉप राइट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकॉन (तीन लाइन) दिखेगा यहां टैप करें.

— आईफ़ोन है तो नीचे की तरफ़ से पॉप अप आएगा जहां से सेटिंग्स पर टैप करें.

— एंड्रॉयड है तो नीचे राइट में सेटिंग्स दिखेगा इसे टैप करें.

— अब सेटिंग्स पर आ कर आपको स्क्रीन को लॉन्ग प्रेस करके नीचे की तरफ़ ड्रैग करना है. ड्रैग पूरा करना, नीचे तक.

— ड्रैग करते ही आपको ऊपर ईमोजी दिखेंगे और स्क्रीन ग्लिटर्स दिखेंगे.

— अब आपको कई अलग अलग आइकॉन्स दिखेंगे जिनमें से एक सेलेक्ट कर सकते हैं.

इन आइकॉन्स में क्लासिक और प्री लॉन्च आइकॉन्स शामिल हैं. इसके अलावा डार्क, लाइट, गोल्ड, प्राइड, सनलाइट, सनराइज़, ऑरोरा, वेरी डार्क और ट्वाइलाइट आइकॉन्स के ऑप्शन मिलेंगे.

Advertisement

आइकॉन चेंज होने के बाद अपने फोन में इंस्टाग्राम का नया आइकॉन देख पाएंगे. एंड्रॉयड में आइकॉन चेंज होने के बाद आपको इस स्क्रीन पर प्लेस करने के लिए कहा जाएगा. 

आपको बता दें कि ये फीचर शायद कुछ समय तक के लिए है. क्योंकि इस तरह के हिडेन Ester Eggs कभी कभार खास मौकों पर एनेबल किए जाते हैं और फिर बाद में इसे कंपनी डिसेबल कर सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement