Advertisement

JioPhone में YouTube वीडियोज करें डाउनलोड, ये है आसान तरीका

JioPhone बाजार के पॉपुलर फीचर फोन्स में से एक है. ये kaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ये प्री-बिल्ट ऐप स्टोर के साथ आता है. जहां से यूजर्स फोन के लिए बनाए गए ऐप और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • JioPhone पॉपुलर फीचर फोन्स में से एक
  • ये kaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
  • ये प्री-बिल्ट ऐप स्टोर के साथ आता है फोन

JioPhone बाजार के पॉपुलर फीचर फोन्स में से एक है. ये kaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ये प्री-बिल्ट ऐप स्टोर के साथ आता है. जहां से यूजर्स फोन के लिए बनाए गए ऐप और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं.

ये हैंडसेट यूट्यूब ऐप के साथ भी आता है, जिससे यूजर्स अपने फेवरेट कंटेंट्स देख सकते हैं. साथ ही अगर आप कुछ ऐसे वीडियोज को सेव करके रखना चाहते हैं, जिसे आप बिना इंटरनेट भी बाद में देख सकें, तो इस फीचर फोन में ये भी संभव है. जियोफोन में यूट्यूब ऐप यूजर्स को वीडियोज को डाउनलोड या सेव करने की इजाजत भी देता है. ताकि यूजर्स इसे ऑफलाइन होकर भी देख सकें.

Advertisement

यू्ट्यूब ऐप के जरिए वीडियोज डाउनलोड करने से पहले से अपने जियोफोन में KaiOS 2.5 डाउनलोड और इंस्टॉल करना ना भूलें. साथ ही ये भी चेक कर लें कि आपको पास एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन हो.

फॉलो करें ये स्टेप्स:

- जियोस्टोर ओपन करें और यूट्यूब ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.

- एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें और उस वीडियो को सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

- एक बार जब वीडियो ओपन और लोड हो जाए. वीडियो URL पर जाएं और इसके आगे 'SS' ऐड करें और OK प्रेस करें.

- ये आपको जियोफोन में दूसरी वेबसाइट पर लेकर जाएगा. इसके बाद स्क्रोल डाउन करें और क्वालिटी और डाउनलोड बटन सेलेक्ट करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement