Advertisement

क्या होते हैं ऑप्टिकल फ़ाइबर? क्यों दूसरों से फ़ास्ट होता है फ़ाइबर इंटरनेट?

Fiber Optics: बाल की तरह बारीक फाइबर केबल के अंदर से डेटा इतनी तेज़ी से कैसे ट्रांसमिट होते हैं? क्यों फ़ास्ट और सिक्योर है फ़ाइबर और कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी.

फाइबर ऑप्टिक्स को इसी तरह लाइट से रिप्रेजेंट किया जाता है फाइबर ऑप्टिक्स को इसी तरह लाइट से रिप्रेजेंट किया जाता है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • फाइबर ऑप्टिक्स या ऑप्टिकल फ़ाइबर डेटा ट्रांसफ़र का सबसे तेज़ माध्यम हैं.
  • बाल जैसे ही बारीक होते हैं ऑप्टिकल फ़ाइबर जिनमें लाइट के ज़रिए डेटा ट्रांसमिशन होता है.

फ़ाइबर इंटरनेट इन दिनों काफ़ी पॉपुलर है. कुछ साल पहले तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन फाइबर बेस्ड कम ही होते थे. या वायरलेस, वाईमैक्स का यूज किया जाता था या फिर नॉर्मल इंटरनेट केबल के ज़रिए यूज़र्स को इंटरनेट दिया जाता था.

अब मार्केट में फ़ाइबर इंटरनेट की डिमांड बढ़ गई है. इसकी वजह ये है कि फ़ाइबर इंटरनेट से स्पीड ज़्यादा हासिल की जा सकती है यानी इससे ज़्यादा तेज़ी से डेटा ट्रांसफ़र होता है.

Advertisement

भले ही एक आम यूज़र के लिए फ़ाइबर इंटरनेट नया है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में फाइबर काफ़ी सालों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. दरअसल फ़ाइबर केबल्स को 1950 में मेडिकल यूज के लिए तैयार किया गाया था.

बिना बड़ी सर्जरी किए हुए फ़ाइबर केबल के ज़रिए डॉक्टर्स मरीज़ की बॉडी के अंदर देख सकें इसके लिए इसका ईजाद किया गया था.

एक तरह से कहा जाए तो पूरी दुनिया में जो इंटरनेट का जाल है वो बिना फाइबर के मुमकिन नहीं है. फाइबर दुनिया भर में एक स्पाइडर वेब की तरह बिछे हैं और यही वजह है की आपके पास इंटरनेट पहुँच रहा है.

बहरहाल हम आपको ये बताते हैं कि ये ऑप्टिकल फ़ाइबर टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है.

क्या होते हैं ऑप्टिकल फाइबर?

फ़ाइबर ऑप्टिक्स को आप ट्रांसमिशन के माध्यम के तौर पर समझ सकते हैं. या फिर आप इसे एक पतला पाइप की तरह समझ सकते हैं जिसके अग्र लाइट की स्पीड से डेटा ट्रैलव करते हैं.

Advertisement

फाइबर केबल बाल से भी बारीक होते हैं और ये काफ़ी लंबे होते हैं. एक साथ कई बाल से भी बारीक फाइबर ऑप्टिक्स को एक आउटर लेयर से प्रोटेक्ट किया जाता है, ताकि ये टूट न जाएँ.

इन्हें एक बंडल में रखा जाता है और इन्हें ऑप्टिकल केबल कहा जाता है. फाइबर ऑप्टिक्स की ख़ासियत ये होती है कि ये लंबी दूरी तक लाइट के ज़रिए डेटा ले जाते हैं.

चूँकि लाइट की स्पीड काफ़ी ज़्यादा है, इसलिए इन्हें डेटा ट्रांसमिट करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. अगर आप फाइबर ऑप्टिक्स को ध्यान से देखेंगे तो पाएँगे कि बाल से भी बारीक वायर के अंदर ख़ाली स्पेस होता है.

खुद कर सकते हैं ट्राई, फाइबर केबल ले कर एक छोर से दूसरे छोर पर लेजर लाइट से कर सकते हैं टेस्ट.. 

ख़ाली स्पेस में एक छोर से आप लेजर मारेंगे तो दूसरे छोर पर उस लाइट को देख पाएँगे. दरअसल ये तकनीक तब यूज की जाती है जब ऑप्टिकल फाइबर कट होता है या फिर इसमें कोई दिक़्क़त होती है.

एक केबल के अंदर एक से ज़्यादा फ़ाइबर स्ट्रैंड्स रहते हैं यहाँ तक की जो समुद्र के अंदर से केबल जाते हैं उनमें हज़ारों पतले पतले फाइबर होते हैं जिन्हें एक केबल के अंदर रखा जाता है. इन्हें कोर भी कहा जाता है. यानी एक केबल में 10 फ़ाइबर जा रहे हैं तो आप इन्हें 10 कोर कह सकते हैं.

Advertisement

इन्हें काफ़ी पास से देखने पर आप ग्लास भी देख पाएँगे. इसके अलावा यहाँ कोर, क्लैडिंग और बफ़र कोटिंग होते हैं. कोर यानी फ़ाइबर के अंदर पतले ग्लास जहां से लाइट ट्रैवल करता है.

क्लैडिंग, आउटर ऑप्टिकल मेटेरियल है जो इसलिए यूज किया जाता है ताकि लाइट यहाँ से रिफ्लेक्ट हो कर कोर तक जा सके और अंदर ही रहे. बफ़र कोटिंग एक प्लास्टिक कोटिंग है जो फ़ाइबर को डैमेज होने से बचाता है. इससे भी आउटर लेयर होता है जिसे जैकेट भी कहा जाता है.

फाइबर ऑप्टिक्स काम कैसे करते हैं?

आप इसे एक पाइप की तरह समझिए जिसमें लाइट के ज़रिए डेटा ट्रांसमिट होते हैं. फ़ाइबर ऑप्टिक्स के वॉल को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है ताकि लाइट इससे टकरा कर काफ़ी दूर तक जा सकें और इधर उधर फैल न सकें.

लेकिन क्या हो अगर तार कहीं से मुड़ जाए? ऐसी स्थिति में तो लाइट आगे नहीं जा पाएगा. लाइट आगे नहीं गया यानी इंटरनेट बंद? ऐसा होता है. लेकिन इसे ही रोकने के लिए केबल के अंदर क्लैडिंग होती है जिसके ज़रिए लाइट लगातार बाउंस करता है.

क्लैडिंग को आप मिरर लाइन्ड वॉल्स भी कह सकते हैं. क्लैडिंग लाइट को अबजोर्व नहीं करता है इसलिए लाइट आगे की ओर ही जा रही होती है. इन्हीं वजहों से लाइट कई किलोमीटर तक आराम से ट्रैवल करती है.

Advertisement

फ़ाइबर ऑप्टिक्स क्यों है फ़ास्ट और सिक्योर?

जैसा हमने पहले बताया, यहाँ लाइट के ज़रिए डेटा ट्रैवल करता है, ज़ाहिर है वैक्यूम में लाइट की स्पीड लगभग 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड तक अचीव की जाती है तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि डेटा कितनी तेज़ी से ट्रैवल कर सकता है.

लाइट से तेज़ फ़िलहाल कुछ भी नहीं है और फ़ाइबर ऑप्टिक्स में इसी का यूज होता है. ट्रेडिशन इंटरनेट केबल की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रकिल सिग्नल से ट्रांसमिशन होता है जो लाइट के मुक़ाबले काफ़ी स्लो है.

कॉपर और सैटेलाइट के मुक़ाबले भी फाइबर ऑप्टिक केबल्स तेज़ी से डेटा ट्रांसमिट करते हैं.

फाइबर ऑप्टिक को डेटा सिक्योरिटी के लिहाज़ से भी बेहतर माना जाता है. क्योंकि फ़ाइबर ऑप्टिक केबल को हैक कर पाना सैटेलाइट और कॉपर वायर की तुलना में मुश्किल और महंगा है

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement