Advertisement

WhatsApp के इस सेक्शन में होगा बड़ा बदलाव, फोन की मेमोरी बचाने में फायदेमंद

WhatsApp अपने स्टोरेज सेक्शन पर काम कर रहा है. आने वाले समय में समय में स्टोरेज में बड़ा बदलाव होगा. इससे यूजर्स को ये फायदा होगा कि गौरजरूरी फाइल्स को आसानी से सेलेक्ट करके डिलीट कर सकेंगे.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • WhatsApp का स्टोरेज सेक्शन में होगा बड़ा बदलाव
  • वॉट्सऐप की मेमोरी क्लियर करने में करेगा मदद
  • इस फ़ीचर पर काम किया जा रहा है और अभी इसकी बीटा टेस्टिंग हो रही है

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फ़ीचर आ रहा है. इस फ़ीचर के आने के बाद मेमोरी मैनेजमेंट में आसानी होगी. दरअसल कंपनी नए फ़ीचर के तहत वॉट्सऐप के स्टोरेज सेक्शन को रिवैंप कर रही है.

WhatsApp की ख़बरों का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने स्टोरेज सेक्शन में बदलाव कर रहा है.

कंपनी वॉट्सऐप के स्टोरेज सेक्शन का नया यूज़र इंटरफ़ेस ला रही है. इसके ज़रिए यूज़र्स को वॉट्सऐप के गौरजरूरी मेमोरी की खपत के बारे में जानकारी रहेगी और उसे यूटिलाइज भी किया जा सकेगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ वॉट्सऐप के नए स्टोरेज यूज़र इंटरफ़ेस में अलग अलग फाइल साइज़ के लिए सेक्शन होगा जहां से ये देख पाएँगे कि कौन से कॉन्टैंट कितना स्पेस खपत कर रहे हैं.

नए स्टोरेज यूज़र इंटरफ़ेस के टॉप में एक बार होगा जो बताएगा कि स्टोरेज खपत कहां हो रही है. इसके नीचे एक सेक्शन दिया जाएगा जहां ये देख पाएँगे कि ज़रूरी और ग़ैरज़रूरी फाइल्स कौन सी हैं.

बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप के नए स्टोरेज इंटरफ़ेस में यूज़र्स को सजेशन भी दिया जाएगा. स्टोरेज क्लीन करने के लिए ऑटो क्लीन का ऑप्शन दिया जा सकता है. इससे गौरजरूरी फाइल्स और चैट्स क्लियर हो सकेंगे.

ग़ौरतलब है कि इस फ़ीचर का डेवेलपमेंट जारी है और अभी इसे फ़ाइनल बिल्ड में नहीं दिया गया है. आने वाले कुछ समय में कंपनी इसका स्टेबल वर्जन जारी कर सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement