Advertisement

Telegram, Signal पर जाने का बना रहे हैं मन? इन 5 WhatsApp फीचर्स को करेंगे मिस!

यहां आपको WhatsApp के कुछ ऐसे फीचर्स बता रहे है जो सिर्फ इसी ऐप पर मिलेंगे. ये फीचर्स टेलीग्राम या सिग्नल ऐप पर नहीं मिलेंगे. इस वजह से अगर आप इस ऐप को छोड़ते है तो इन फीचर्स को काफी मिस करेंगे.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • वॉट्सऐप में साफ-सुथरा इंटरफेस मिलता है
  • इसमें ग्रुप कॉलिंग के लिए 8 यूजर्स शामिल हो सकते हैं
  • वॉट्सऐप में स्टोरेज को मैनेज काफी आसान है

WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करने के लिए 15 मई तक का समय दिया है. पॉलिसी विवाद होने के बाद कंपनी ने इसे एक्सेप्ट करने की डेट फरवरी से बढ़ा कर मई कर दी थी. इस विवाद की वजह से कई यूजर्स वॉट्सऐप छोड़ दूसरे मैसेजिंग ऐप पर शिफ्ट होने लगे थे. 

इसके बाद जनवरी में Telegram को गूगल प्ले स्टोर पर ऐप सेक्शन में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया. इसके बाद WhatsApp ने काफी सफाई दी कि उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी का असर सिर्फ बिजनेस अकाउंट से चैट करने वालों पर पड़ेगा. लोगों के प्राइवेट चैट को कंपनी ऐक्सेस नहीं कर पाएगी. यहां आपको WhatsApp के कुछ ऐसे फीचर्स बता रहे हैं जो सिर्फ इसी ऐप पर मिलेंगे. ये फीचर्स टेलीग्राम या सिग्नल ऐप पर नहीं मिलेंगे. 

Advertisement

क्लिन यूजर इंटरफेस

WhatsApp के लोकप्रिय होने की एक वजह इसका साफ-सुथरा यूजर इंटरफेस भी है. ऐप का इंटरफेस कई फीचर्स के बावजूद काफी साफ-सुथरा नजर आता है. इसके होम स्क्रीन पर आपको चैट सेक्शन, स्टेटस और कॉल का ऑप्शन ही दिखता है. इस वजह से यूजर्स को कॉल, चैट या स्टेटस अपडेट करना काफी आसान लगता है. इसके अलावा इसमें मिलने वाला रेगुलर अपडेट ऐप को लगातार इम्प्रूव करता रहता है. 

ग्रुप कॉल 

WhatsApp से आप आसानी से 8 लोगों तक से ग्रुप कॉल कर सकते हैं. टेलीग्राम पर अभी तक ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल का ऑप्शन नहीं दिया गया है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वो जल्द इस फीचर को लाने वाली है. अभी ये फीचर सिर्फ वॉट्सऐप और सिग्नल में दिया गया है. वॉट्सऐप और सिग्नल में चैट और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. जबकि, टेलीग्राम में ये सुविधा नहीं दी गई है. 

Advertisement

स्टोरेज मैनेजमेंट

WhatsApp में स्टोरेज मैनेजमेंट बहुत ही काम का फीचर है. इस फीचर की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि ऐप आपका कितना स्टोरेज यूज कर रहा है. इसमें आप ज्यादा स्टोरेज लेने वाले फोटो और वीडियो को डिलीट भी कर सकते हैं. इसको ऐक्सेस करने के लिए वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं. स्टोरेज और डेटा ऑप्शन में जाएं. वहां आप मैनेज स्टोरेज में जाकर स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं. 

पिक्चर इन पिक्चर मोड (PiP)

पिक्चर इन पिक्चर मोड या PiP फीचर आपको सिर्फ टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर देखने को मिलता है. इस फीचर की मदद से आप मैसेजिंग ऐप में ही चैट करते-करते वीडियो देख पाएंगे. इसके अलावा ये यूट्यूब, फेसबुक जैसे ऐप को भी सपोर्ट करता है. इस वजह से आप यूट्यूब, फेसबुक जैसे ऐप के वीडियो मैसेजिंग ऐप में चैट करते हुए भी देख पाएंगे. ये फीचर्स सिग्नल ऐप पर अभी तक मौजूद नहीं हैं. 

पेमेंट फीचर

WhatsApp के पेमेंट फीचर अगर आप यूज करते हैं तो इसे छोड़ने के बाद आप इसे मिस करेंगे. अभी तक ये फीचर टेलीग्राम और सिग्नल पर मौजूद नहीं है. WhatsApp के पेमेंट फीचर को यूजर के चैट सेक्शन से ही यूज किया जा सकता है. इसके लिए चैट में अटैच्ड फाइल पर क्लिक करें और पेमेंट ऑप्शन पर जाएं. अगर आप पहली बार इस फीचर को यूज कर रहे हैं तो आपको इसे बैंक अकाउंट के साथ सेटअप करना होगा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement