549 रुपये वाले एयरटेल माई प्लान इनफिनिटी ऑफर में देश भर में लोकल एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग फ्री होगी. इसके अलावा इसके साथ ही Wynk Music और Wynk Movies की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी. इस पैक में 100 फ्री मैसेज भी दिए गए हैं. 4जी हैंडसेट के लिए 3GB 4G डेटा दिया जाएगा जबकि 2G हैंडसेट यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा.