अमेजॉन Echo स्मार्ट स्पीकर भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल ऐसिस्टेंट ऐलेक्सा बेस्ड है. खास बात ये है कि यह स्पीकर सिर्फ बजता ही नहीं, बल्कि आपकी बातें भी सुनता है. इसमें हजारों कमांड्स सपोर्ट हैं. उदाहरण के तौर पर आप इससे न्यूज ब्रीफिंग कहेंंगे तो यह हिंदी या इंग्लिश में समाचार सुनाएगा. इतना ही नहीं यह फूड ऑर्डर कर सकता है और आपके लिए कैब भी बुक कर सकता है.