Apple Drone लाने की तैयारी में है? कैसे करेगा काम, पेटेंट्स से हुआ खुलासा. खबर आई है कि अमेरिकी कंपनी ऐपल ड्रोन पर काम कर रही है. Business Insider की report में कहा गया है कि America Patent और trademark office ने apple के Unmanned Aerial Vehicle (UAV) के लिए दो patent application publish किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने पिछले साल मई में सिंगापोर में पेटेंट्स फाइल किए थे. हालांकि अमेरिका में इसके लिए कंपनी ने अप्रैल में पेटेंट फाइल किया है. आखिरकार 11 नवंबर को, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को पेटेंट मिल चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.