यह गूगल होम और अमेजॉन इको की तरह ही एक स्मार्ट स्पीकर है जिसमें कंपनी ने सात स्पीकर्स लगाए हैं. इसमें Apple A8 चिप लगाया गया है और बेहतर क्वॉलिटी साउंड के लिए चार इंच का सब वूफर दिया गया है जो ऊपर की तरफ है. जाहिर है ये ऐपल का प्रोडक्ट है इसलिए इसमें ऐपल म्यूजिक का भी सपोर्ट दिया गया है . यानी ऐपल म्यूजिक की पूरी लाइब्रेरी इसके जरिए सुन सकते हैं. सीरी बेहतर तरीके से रिस्पॉन्ड करे इसके लिए इसमें छह माइक्रोफोन लगाया गया है.