फेसबुक ने कुछ नए फीचर्स की शुरुआत की है. इनमें से सबसे खास फेसबुक जॉब का फीचर है जिसके जरिए लोग नौकरी भी पा सकते हैं. इसके अलावा पॉप अप नोटिफिकेशन की टेस्टिंग भी की जा रही है जिससे पोस्ट पर रिएक्ट करना आसान होगा. आईओएस में दिया जाने वाला वीडियो फीचर भी अब एंड्रॉयड में मिलेगा. इससे न्यूज फीड देखते हुए भी कॉर्नर में वीडियो देख सकते हैं.