साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज Samsung ने भारत में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 57,900 रुपये और 64,900 रुपये रखी गई है. इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है.
इन स्मार्टफोन्स को लेने पर ग्राहकों को Jio का फायदा भी मिलेगा. ग्राहक जियो में 28GB+28GB डेटा प्रति महीने के साथ डबल डेटा का फायदा उठा पाएंगे. 309 रुपये के मंथली रिचार्ज पर ग्राहकों को 8 महीने के लिए 448 GB का 4G डेटा मिलेगा.