अक्सर आपने ये महसूस किया होगा कि जिन चीजों के बारे में कभी सर्च करते हैं या किसी को मेल करते हैं, उन्हीं के ऐड आपको दूसरे वेबसाइट्स पर भी नजर आते हैं. ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि गूगल आपके मेल्स और आपके सर्च की निगरानी करता रहता है. लेकिन अब खबर आई है, गूगल ने कहा है कि अब वो किसी भी यूजर के मेल पर नजर नहीं रखेगा.
कंपनी ने ये कदम यूजर्स द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों के बीच उठाया है. 2004 से चले आ रही इस प्रक्रिया में गूगल आपके पसंद के विज्ञापन आप तक पहुंचाने के लिए आपके की-वर्ड और मेल पर नजर रखता है फिर इसी आधार पर आपको विज्ञापन दिखाए जाते हैं.