NavIC का नाम नया नहीं है. नेविगेशन के मामले में यह भारत की एक बड़ी उपलब्धी है. कई स्मार्टफोन में NavIC का सपोर्ट भी मिलता है. पिछले कुछ दिनों से इस नेविगेशन को सिस्टम को लेकर चर्चा हो रही है. इसकी वजह Reuters की एक रिपोर्ट में है. इसमें कहा गया था कि भारत में बिकने वाले सभी फोन में NavIC का होना जरूरी होगा.