एक साल बीतने के साथ ही Karnataka में Bitcoin Scam का जिन्न फिर से Bottle के बाहर निकल आया है. राज्य में चारों तरफ इसकी चर्चा है. इस Scam का मुख्य आरोपी Shri Krishna Ramesh है. Karnataka के Former Chief Minister और opposition के नेता Siddaramaiah ने बड़ी साजिश करार दिया है. ब्लैक कैट हैकर की दुनिया में श्रीकृष्ण रमेश को 'रोज' और 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है. कॉलेज में रहते हुए रमेश को शराब और ड्रग्स की लत लगी और इसके लिए पैसे कमाने के लिए उसने कई कंपनियों की वेबसाइट को हैक करना शुरू कर दिया. वो बिटकॉइन खरीदता था और डार्क नेट पर ड्रग्स खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल करता था. देखें ये वीडियो.