हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा रैंजमवेयर अटैक हुआ था जिसमें लाखों कंप्यूटर्स को टार्गेट किया गया. हालांकि इस रैंजमवेयर ने सिर्फ विंडोज कंप्यूटर को निशाना बनया था. लेकिन अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को नए मैलवेयर से सचेत रहने की जरूरत है. क्योंकि Judy नाम का यह मैलवेयर गूगल प्ल स्टोर के लगभग 41 ऐप्स को निशाना बना चुका है. अनुमान के मुताबिक अभी तक इसने 8.5 मिलियन से 36.5 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स को प्रभावित किया है.