माइक्रोसॉफ्ट अब Windows स्मार्टफोन में Windows 8.1 का अपडेट नहीं देगा. विंडोज मोबाइल के लिए दिया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट था. अपडेट बंद होने का मतलब ये है कि अब Windows का खात्मा हो रहा है. सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से लाखों विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अब मुश्किल होगी. हालांकि यह अचानक नहीं हुआ है, बल्कि धीरे धीरे विंडोज स्मार्टफोन का खात्मा होता आया है.