Portronics ने भारत में अपने नए रीचार्जेबल वायरलेस स्टीरियो साउंडबार 'Pure Sound Pro III' को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी थी. हम आपको इस वीडियो में इसी वायरलेस स्पीकर रिव्यू बता रहे हैं. इस साउंडबार को कई सोर्सेज से चलाया जा सकता है, जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप जैसे ब्लूटूथ डिवाइस शामिल हैं. इसके अलावा पेन-ड्राइव, MP3 प्लेयर्स और डेस्कटॉप जैसे नॉन ब्लूटूथ डिवाइसेस के जरिए इस साउंडबार को चलाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए Pure Sound Pro III में ब्लूटूथ 4.2v, ऑक्स-इन, USB ड्राइव और FM मौजूद है. Pure Sound Pro III में एम्प्लिफायर के साथ इनबिल्ट दो 5W (RMS) स्पीकर्स दिए गए हैं. इस साउंडबार की फ्रीक्वेंसी रेंज 180Hz से 18KHz तक है और इसमें सिग्नल-टू-नॉयस रेश्यो 75dB का है. इस स्पीकर का वजन 930 ग्राम है.