RBI का नया नियम Debit-Credit Card से online payment का तरीका बदलने वाला है, अब ऑनलाइन पेमेंट के नए option मिलेंगं! ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अधिकतर लोग अक्सर E-Commerce Website पर अपने debit और credit card की detail save करके रख देते हैं, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक नए नियम के चलते ये व्यवस्था पूरी तरह बदलने जा रही है. लेकिन इसके बदले में आपको कुछ नए ऑप्शन भी मिलेंगे. डेबिट और क्रेडिट कार्ड का टोकनाइजेशन असली कार्ड डिटेल्स को एक ‘code’ से बदल देगा, जिसे ‘Token’ कहा जाएगा. ये कोड आपकी कार्ड डिटेल, टोकन की request करने वाले और जिस device से रिक्वेस्ट की गई है उसकी डिटेल्स का एक अनोखा मिश्रण होगा. देखें ये वीडियो.