Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन U1 को लॉन्च कर दिया है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek का नया Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इसे 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वेरिएंट में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है. डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 3GB/ 4GB रैम और ARM G72 GPU के साथ 2.1GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 6.3-इंच FHD+ (2340X1080) LTPS IPS (इन-सेल) LCD डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है.
Realme U1 has been launched in India. This is notably the first smartphone in the new U-series. The Realme U1 comes after the Realme 2 Pro and Realme C1 that was launched by the company a few weeks ago. it is the world first phone which has the Helio P70 chipset. The latest 12nm MediaTek chipset promises to deliver a 13 per cent boost in performance over its predecessor.