Toyota ने भारत में अपने बहुप्रतिक्षित मिड साइज सेडान Yaris को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. साथ ही टोयोटा डीलरशिप ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. इच्छुक ग्राहक नई कार को 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी मई से शुरू होगी. इसे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ये कार Yaris Ativ और Vios से उपलब्ध है.