वर्तू के इस लिमिटेड एडिशन फोन को 439 रूबी से बनाया गया है. चीनी वेबसाइट गिज्मो चाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 288 पार्ट्स से बनाया गया है जिसे ब्रिटेन में ऐसेंबल किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक इसके सिर्फ 8 युनिट्स दुनिया भर के लिए बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक युनिट सिर्फ चीन के लिए उपलब्ध होगा.