एल्बम फीचर - व्हाट्सऐप पर अगर किसी कॉन्टैक्ट को चार या इससे ज्यादा फोटो भेजेंगे तो व्हाट्सऐप उसे ग्रुप करके एल्बम की शक्ल दे देगा. जिन्हें फोटो भेजे गए हैं उन्हें भी यह ऐसे ही मिलेगा जिसपर क्लिक करके फुल स्क्रीन में ग देखा जा सकता है.
रिप्लाई शॉर्टकट्स – ग्रुप में किसी मैसेज का रिप्लाइ करना पहले से आसान होगा. खास कर तब जब ग्रुप में तेजी से मैसेज आते हैं और आपको रिप्लाई करना होता है. सिर्फ एक स्वाइप करके उस थ्रेड के मैसेज का रिप्लाइ कर सकेंगे.