जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है. इसी कार्रवाई में पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. इन पांच आतंकियों को तीन अलग-अलग एनकाउंटर्स में मारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पांच आतंकियों में से हिज्बुल का कमांडर मेहराजुद्दीन बुधवार को मारा गया था. इसके बाद गुरुवार को दो आतंकवादी हंदवारा और दो ही पुलवामा में मारे गए. जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हुए दो ड्रोन हमलों के बाद सुरक्षा बल ज्यादा सतर्क है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों द्वारा ड्रोन को नए हथियार के रूप में इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 9 का 100.
As many as five terrorists were neutralised, including two associated with terror outfit Hizbul Mujahideen commander, in different encounters by security forces in Jammu and Kashmir in the last 24 hours. Of the five terrorists that were killed by Security forces, two were killed by security forces in the encounter on the intervening night of Wednesday and Thursday in the Puchal area of Jammu and Kashmir’s Pulwama.