भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम से 2-5 से हार गई. भारतीय टीम 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिए गुरुवार को भिड़ेगी. भारत ने आखिरी बार मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन वह म्यूनिख ओलंपिक 1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा था. मॉस्को ओलंपिक में मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गए थे. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 9 का 100.
India suffered a heartbreaking loss to Belgium in the men's hockey semi-final as they lost 2-5 on Tuesday. India will now compete in the bronze medal against either Australia or Germany who will face-off in the second semi-final later in the day. India conceded early in the first quarter as Belgium converted a penalty corner to take the lead in the second minute. India ended the first half well as they fought back to take 2-1 lead after the first 15 minutes of the contest. Watch the video for more information.