सोमवार को ज्येष्ठ अधिक मास का सोमवार है, त्रियोदशी तिथि भी है. शुभ संयोग बन रहा है. ऐसे में शिव जी की पूजा से लाभ मिलेगा. इस दिन मिट्टी के बर्तन में पानी डालकर शिव जी को चढ़ाएं. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होगी. जानिए सोम प्रदोष पूजा पर महालाभ पाने के उपाय और जानिए अपना गुडलक.