2 सितंबर रविवार को भादो की अष्टमी रात को 8.49 मिनट पर शुरू होगी. उदयकालीन सप्तमी 3 सितंबर को है. सोमवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. सालों बाद जन्माष्टमी पर अच्छा संयोग बना हुआ है. रात 12 बजे कृष्ण जी का आगमन होगा. उस समय सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी है. भक्तजनों की मनोकामनाएं पूरी होंगी. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का पूरा वीडियो.
On 2nd September Sunday, Bhado's Ashtami will start at 8:49 PM. Udaykalin Saptami is on September 3. Janmashtami will be celebrated on Monday. Years later there is a good combination on Janmashtami. The wishes of the devotees will be fulfilled. See- 'Astro Uncle' full video.