समय बदल गया है, पौष का अशुभ मास शुरू हो रहा है इसलिए संभल कर चलना पड़ेगा. अघन मास समाप्त हो गया है. 4 दिसंबर यानि सोमवार से पौष का अशुभ महीना शुरू हो रहा है. इसी महीने मलमास भी शुरू होगा. पौष मास में सभी शुभ काम बंद होंगे. शादी, जनेऊ, ग्रह प्रवेश, व्यापार या प्रॉपर्टी खरीदने संबंधी काम नहीं हो सकते. इस महीने के बारे में जानने के लिए देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये वीडियो.