चंद्रमा के विष योग से बचाव करना होगा. दरअसल 4 जून देर रात को चंद्रमा कुंभ राशि में जा रहे हैं, चंद्रमा पर शनि की काली छाया होगी. तीन दिन आपको सावधान रहना होगा. कुंभ शनि की राशि है. शनि धनु राशि में वक्री हैं. शनि की वक्री दृष्टि चंद्रमा पर पड़ेगी. चंद्रमा 5, 6 और 7 जून तक कुंभ राशि में रहेगा. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.