आज हम बात करेंगे कन्या की शादी के बारे में. अगर कन्या की शादी नहीं हो रही है तो उसकी शादी हो जाए, तुलसी जी का विवाह आप करवाएं. दरअसल 1 नवंबर बुधवार को तुलसी विवाह का त्योहार है. अगर आपकी कन्या की शादी में विलंब हो रहा है तो बहुत अच्छा योग है इस दिन. कार्तिक मास का महीना है, शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है और बुधवार को बुध वृश्चिक राशि में जा रहे हैं. देखें- एस्ट्रो अंकल का ये खास शो.