ज्येष्ठ मास का पवित्र महीना है और प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी में कच्चा आम अमृत समान काम करेगा. यह आम गर्मी के दिनों में हमारी रक्षा करता है और हमारी किस्मत को चमकाता है आम. जेठ मास का स्वामी बुध ग्रह होता है और कच्चा आम बुध ग्रह का कारक होता है. कच्चा आम घर में रखने से बुध ग्रह बलवान होता है. इससे अधूरी इच्छाएं और योजनाएं पूरी होती हैं. कच्चा आम ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाता है. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये पूरा वीडियो.