भड़ल्या नवमी महामुहूर्त माना जाता है. इस दिन जो भी शुभ काम किया जाता है, वो सफल होता है. इस दिन शादी, नामकरण, मुंडन और गृह प्रवेश कर सकते हैं. यह साल में एक बार मनाई जाती है. इस बार भड़ल्या नवमी 21 जुलाई को मनाई जा रही है. एस्ट्रो अंकल से जानिए भड़ल्या नवमी की महिमा..........