एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे भैरव जयंती के बारे में. 22 जून, शुक्रवार को बटुक भैरव जयंती है, अच्छा संयोग बना है, शुक्रवार को उच्च के मंगल का चित्रा नक्षत्र है. रवि योग भी है, उपाय करने से मनोकामना पूरी होगी, राहु कर्क राशि में और केतु मकर राशि में है, इस दिन भैरव जी की पूजा की जाएगी. बटुक भैरव की पूजा करने से राहु और केतु शांत होंगे, संकट दूर होंगे, शत्रुओं से रक्षा होगी.