एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे छठ माता का व्रत और सूर्य षष्ठी कैसे मनाई जाती है. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से ही देवी छठ माता की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है और सप्तमी तिथि की सुबह तक चलती है. शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय होता है. इसमें व्रती का मन और तन दोनों ही शुद्ध और सात्विक होते है. इस दिन व्रती शुद्ध सात्विक भोजन करते हैं.
In this episode of Astro Uncle, we will talk about the Chhath Puja. Chhath Puja is one of the most celebrated festivals in Bihar. We will tell you how to celebrate the Chhath Puja. It is a four-day festival celebrated by Hindus across the northern part of the country. Watch the video to know more about the Chhath Puja.