एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बच्चों की परेशानी को कैसे दूर करें. बच्चों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं, स्कूल खुल गए हैं, छुट्टी के बाद अधिकांश बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है. बुध अभी अपनी शत्रु राशि से बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. हरे धागे में 11 छोटी इलायची की माला बनाकर बच्चे को 11 दिन तक गले में पहनाएं, गणेश जी की पूजा करवाएं.