एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे लौंग के महत्व के बारे में. भगवान को लौंग चढ़ाए बिना कोई भी पूजा संपन्न नहीं होती है, शनि देव, मां काली, गणेश जी को लौंग चढ़ाएं, मुश्किल काम भी बनेंगे. दातों में दर्द हो तो लौंग का तेल लगाएं, आराम मिलेगा. फूलों वाली दो लौंग लें, उसपर दूध के छीटें मारें, लौंग को कपूर में रखकर जलाएं.