एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे जीवन में रंगो के महत्व के बारे में. हरा रंग बुध का कारक है. पीला रंग गुरू को बलवान करता है, पीले और हरे रंग के इस्तेमाल से धन लाभ होगा. घर की दीवारों पर हरी और पीली तस्वीरें लगाएं, पीले रंग के पर्दे और चादर का इस्तेमाल करें.