देवउठनी एकादशी मनाएं और मालामाल हो जाएं, क्योंकि विष्णु भगवान पिछले 4 महीने से शैय्या पर सो रहे थे और 4 महीने के लिेए पाताल लोक में चले गए थे. अब देव उठावनी एकादशी में वो उठकर आने वाले हैं और हमारा कल्याण करने वाले हैं. विष्णु भगवान धन-दौलत देकर अपने भक्तों को मालामाल करते हैं. देखें- एस्ट्रो अंकल का ये वीडियो.